Friday, 7 September 2018

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान प्रकाशित समाचार पत्र



प्रताप :-
कानपुर से श्री गणेश विद्यार्थी के संपादन में प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक पत्र !

सज्जन कीर्ति सुधाकर :- 
1876 इ. में मेवाड़ महाराणा सज्जन सिंह के समय प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र !

राजस्थान समाचार :-
1889 में अजमेर में श्री मुंशी समर्थदान के संपादन में प्रकाशित प्रथम हिंदी  दैनिक समाचार पत्र !

राजस्थान केसरी :- 
1920 में वर्धा से श्री विजय सिंह पथिक द्वारा शुरू किया गया राजनीतिक साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक में श्री रामनारायण चौधरी और इससे श्री जमनालाल बजाज से वित्तीय सहायता मिलती थी !

नवीन राजस्थान में तरुण राजस्थान :- 
श्री विजय सिंह पथिक ने 1921 में अजमेर से नवीन राजस्थान नामक समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ किया और कुछ समय बाद इससे पत्र का नाम तरुण राजस्थान रखा गया !

नवज्योति :-
1936 मैं श्री राम नारायण चौधरी द्वारा अजमेर में प्रकाशित किया जाने वाला साप्ताहिक पत्र !

प्रजासेवक :- 
जोधपुर में श्री अचलेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा आरंभ किया गया साप्ताहिक पत्र !

राजपूताना गजट :- 
मौलवी मुराद अली बीमार द्वारा अजमेर से प्रकाशित समाचार पत्र !

अखंड भारत :-
श्री जय नारायण व्यास द्वारा मुंबई से प्रकाशित किया जाने वाला समाचार पत्र !

अागिबाण :- 
श्री जय नारायण व्यास द्वारा 1932 ईस्वी में प्रकाशित राजस्थानी भाषा का प्रथम राजनीतिक समाचार पत्र !

राजस्थान टाइम्स :-
श्री वासुदेव शर्मा द्वारा जयपुर से अंग्रेजी में प्रकाशित किया जाने वाला समाचार पत्र !

जयपुर समाचार :- 
सितंबर 1942 में श्री श्यामलाल वर्मा द्वारा आरंभ किया गया दैनिक समाचार पत्र !

लोकवाणी :-
पंडित देवी शंकर तिवारी के संपादन में स्व. श्री जमुनालाल स्वर्गीय बजाज की स्मृति में जयपुर से 1945 में प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र !

No comments:

Post a Comment